अमेरिकी नागरिक बनना बहुत मुश्किल : कुमेल
लॉस एंजेलिस, 10 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान मूल के अभिनेता-कॉमेडियन कुमेल ननजियानी का कहना है कि उन्हें अमेरिका में अपना स्थायी निवास पाने में एक दशक से ज्यादा का समय लगा। ननजियानी ने सोमवार की रात ट्वीट किया, मुझे लगता है कि लोग सोचते है कि अमेरिका में आना बहुत आसान है। द्वार खुले हुए हैं। यह सच से परे है। मुझे अपना ग्रीन कार्ड हासिल करने में 15 साल लगा। किसी तरह का वीजा प्राप्त करना मुश्किल है। अमेरिकी नागरिक बनना बेहद मुश्किल है और असाधारण है।
ननजियानी का ट्वीट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अवैध प्रवासियों के बारे में नीति को लेकर विवादों के मद्देनजर आया है।
ट्रंप व उनका प्रशासन मेक्सिको से अवैध रूप से अमेरिकी सीमा पार करने वालों लोगों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनाने को लेकर भारी आलोचना का सामना कर रहा है। अधिकारी वर्तमान में बच्चों को उनके माता-पिता से अलग कर रहे हैं।
ननजियानी ने फिल्म व कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग जगह बनाई है, लेकिन उन्हें ‘द बिग सिक’ से प्रसिद्धि हासिल हुई।