विश्व कप में श्रेष्ठ दक्षिण अमेरिकी टीम रही उरुग्वे : सुआरेज
मोंटेवीडियो, 10 जुलाई (आईएएनएस)| फारवर्ड लुईस सुआरेज ने विश्व कप में उरुग्वे के प्रदर्शन को सकारात्मक रूप देते हुए कहा कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट में श्रेष्ठ दक्षिण अमेरिकी टीम थी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी ने करास्को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से यह बात कही।
सुआरेज ने कहा, हमने एक विश्व कप में अन्य टीमों की भांति अपना सफर शुरू किया था और पांचवां स्थान हासिल किया। हम दक्षिण अमेरिका की सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम हैं और इसकी प्रशंसा होनी चाहिए।
अपनी राष्ट्रीय फुटबाल टीम का स्वागत करने हजारों की संख्या में प्रशंसक हवाईअड्डे पर मौजूद थे। सुआरेज ने कहा कि प्रशंसकों की हौंसलाअफजाई से उन्हें गर्व महसूस हुआ।
सुआरेज ने इस बात को माना है कि टीम को फ्रांस के खिलाफ मैच में एडिसन कवानी की कमी खली थी। वह न केवल गोल स्कोर करने वाले खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं, बल्कि प्रतिद्वंद्वी टीमों के लिए चिंता का कारण भी बने रहते हैं।