जम्मू एवं कश्मीर मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर, 22 घायल
श्रीनगर, 10 जुलाई (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि 20 प्रदर्शनकारी घायल हो गए। एक आतंकवादी के पिता मुहम्मद इशाक नायकू का बेटे के मुठभेड़ में फंसने की खबर सुनकर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
कुनडलान गांव में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।
इस मुठभेड़ के दौरान लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकले और सुरक्षाबलों के साथ भिड़ गए, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे और पैलेट गोलीबारी की, जिसमें 20 लोग घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक डॉक्टर ने कहा कि गोलीबारी में एक युवक के पैर में गोली लगी है।
मुठभेड़ में घायल जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ)समेत दो जवानों को श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।