IANS
दक्षिण कोरिया ने वार्षिक सैन्याभ्यास रद्द किया
सियोल, 10 जुलाई (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को कहा कि वह अगस्त में होने वाले सैन्याभ्यास को रद्द कर रहा है। दक्षिण कोरिया ने अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण की वार्ता के मद्देनजर यह कदम उठाया है।
आंतरिक मंत्रालय के किम बू-क्यूम ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा, सरकार ने बदल रही सुरक्षा परिस्थितियों के अनुरूप इस साल के अंत में होने वाली उल्ची सैन्याभ्यास को अस्थाई तौर पर बंद करने का फैसला किया है।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, ‘उल्ची फ्रीडम गार्डियन सैन्याभ्यास’ सियोल और वाशिंगटन द्वारा संयुक्त रूप से किया जाने वाला सैन्याभ्यास है।