IANS

‘द इवनिंग नेचर बाजार’ में आकर्षक हस्तशिल्प उत्पाद

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली में हर शनिवार और रविवार को लगने वाले ‘द इवनिंग नेचर बाजार’ में हस्तशिल्प के लुभावने उत्पाद खरीदे जा सकते हैं। इस हफ्ते के इवनिंग बाजार में ऑरगेनिक फूड प्रोडक्ट्स, हाथ से बनी हुई वस्तुएं, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, अचार, मिर्च मसाले, नारियल प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। यहां पर घर में बने सामन जैसे आचार, मिर्च मसाले, नारियल प्रोडक्ट्स सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। बाजार में प्राकृतिक रूप से बने हुए आवश्यक तेल और सौंदर्य उत्पाद भी उपलब्ध हैं जो कि गर्मियों में सूखी त्वचा के लिए लाभदायक होते हैं। यही नहीं सिर्फ इस बार के इवनिंग बाजार में हाथ से बने कढ़ाई के बैग्स और स्टोल्स उपलब्ध हैं।

दस्तकर के संस्थापक लैला टायबजी कहते हैं, हस्तशिल्प की सुंदरता यह है कि वे दोनों कार्यात्मक और सजावटी हैं, और यह कि प्रत्येक टुकड़ा विशिष्ट और अलग हो सकता है। यह आपके रसोईघर, आपके बगीचे, शयनकक्ष और आपके कार्यक्षेत्र के लिए बने उत्पादों को दर्शाता है। एक अतिरिक्त बोनस, खरीदना और उनका उपयोग करना उनके निर्माताओं के जीवन को भी समृद्ध करता है।

इवनिंग बाजार में तरह तरह के घर के बने शेक्स, नींबू पानी, नारियल शरबत का मजा लिया जा सकता है और ताजा फल, बिना चीनी का फालसा और सलाद, फ्राथी और स्वादपूर्ण मक्खन, मिल्कशेक जैसे व्यंजनों के साथ गर्मी का आनंद लें, जो कि गर्मी के मौसम के लिए सबसे उपयुक्त है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close