IANS
तुर्की : राष्ट्रपति एर्दोगन ने नई कैबिनेट की नियुक्ति की
अंकारा, 10 जुलाई (आईएएनएस)| तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगन ने सोमवार को शपथ लेने के बाद अपनी नई कैबिनेट के सदस्यों का ऐलान किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति प्रणाली के तहत मंत्रियों की संख्या 26 से घटाकर 16 कर दी गई है और आर्थिक मामलों की देखरेख करने वालों की संख्या घटाकर तीन कर दी गई है।
पूर्व ऊर्जा मंत्री बेरात अल्बायरक को वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है।
मौजूदा विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू, गृहमंत्री सुलेमान सोएलू और न्याय मंत्री अब्दुलहामित गुल के पदों को जस का तस रखा गया है।
चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल हुलुसी अकार को रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है।
हाई रैंकिंग नौकरशाह फुएट ओकताइ को उपराष्ट्रपति नियुक्त किया गया है।