Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीप्रदेश
चेतावनी – पौड़ी, रूद्रप्रयाग और चमोली सहित कई क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना
हाल ही में उत्तराखंड में पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी ताबाही हुई थी
मौसम विज्ञान केंद्र , देहरादून ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उत्तराखंड में 10 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक भारी वर्षा होने की संभावना है। इसमें से खासकर कुमाऊं क्षेत्र के अलावा पौड़ी, रूद्रप्रयाग और चमोली में भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि उत्तराखंड में 10 जुलाई को कुमाऊं क्षेत्र के अलावा पौड़ी, रूद्रप्रयाग और चमोली में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ साथ 11 जुलाई को उत्तरकाशी और टिहरी में भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा 12 व 13 जुलाई को उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
हाल ही में उत्तराखंड में पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी ताबाही हुई थी। इस दौरान छोटी नदियों व नालों में पानी के तेज़ बहाव के कारण घरों में पानी भर गया था। इसके साथ साथ कई मकान मलबे में बह गए थे।