‘रेलवे के बुनियादी ढांचे में पर्याप्त निवेश नहीं हुआ’
यात्रियों को बिल देने के लिए कैटरिंग कर्मियों को दी गई हैं पीओएस मशीनें
भारत के रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को पिछली सरकारों और मंत्रियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2014 से पहले रेलवे के बुनियादी ढाचे को अपग्रेड करने पर पर्याप्त निवेश नहीं किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पहले के मंत्रियों ने बिना किसी पूंजी के केवल घोषणाएं की।
रेल मंत्री ने कहा कि इसका नतीजा है कि बहुत सारी परियोजनाओं पर बहुत कम धन खर्च किया गया और कुछ भी पूरा नहीं हुआ।गोयल ने यात्रियों से यात्रा करते समय बिल मांगने का आग्रह किया और उनके मुताबिक कैटरिंग कर्मियों को पीओएस मशीनें मुहैया कराई गई हैं, ताकि वे बिल दे सकें।
” रेलवे कैटरिंग कर्मियों से बिल की मांग करें। अगर बिल नहीं दिया जाता है, तो भुगतान से मना कर दें। इसके बाद मेरे अधिकारी मामले को देखेंगे। उन्होंने कहा कि बिल मांगने से रेलवे को होनेवाले राजस्व नुकसान में कमी आएगी।” पीयूष गोयल ने आगे कहा।
पश्चिम बंगाल की रेलवे परियोजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि बजट आवंटन को बढ़ाया गया है और कई परियोजनाओं की समीक्षा की जा रही है।