डिश टीवी का ग्राहकी राजस्व 8.1 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)| डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) सेवा प्रदाता डिश टीवी के ग्राहकी राजस्व में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 30 जून को खत्म हुई तिमाही में 8.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 14.89 अरब रुपये रही।
कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसके परिचालन आय में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जोकि 16.56 अरब रुपये रही, इस दौरान कंपनी का एबिट्डा वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही की तुलना में (कर कटौती व अन्य मद में कटौती से पहले की कमाई) 38.9 फीसदी बढ़कर 5.56 अरब रुपये रही। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का मुनापा 25.5 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जवाहर गोयल ने बताया, इस तिमाही में कीमतों में वृद्धि की गई, जिससे हमारे राजस्व में वृद्धि हुई। पहली तिमाही अक्सर पूरे साल की गति निर्धारित करती है। पहली तिमाही में हमारा प्रदर्शन हमें आगे बढ़ने की उम्मीदों के अनुरूप पहुंचाने का विश्वास देता है।