IANS

विश्व कप से बाहर होने के बाद ब्राजीली टीम रियो पहुंची

रियो डी जनेरियो, 9 जुलाई (आईएएनएस)| रूस में खेले जा रहे फीफा विश्व कप से बाहर होने के बाद ब्राजील की फुटबाल टीम के कुछ सदस्य यहां देखे गए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, तकनीकी स्टाफ के सदस्यों के साथ ही कासेमिरो, डग्लस कोस्टा, गेब्रिएल जीसस, ग्रीरोमेर, फिलिपे कोटिंहो और टाइसन रविवार को रियो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर देखे गए।

नेमार के भी आने की खबरें थी लेकिन वह आए नहीं। कई खिलाड़ी ब्राजील लौट आए हैं तो वहीं कई यूरोप में ही रूक गए हैं।

ब्राजील की मीडिया के अनुसार, ब्राजील के कोच एडेनोर लियोनाडरे बाची ‘टिटे’ को ब्राजील फुटबाल परिसंघ ने कोच पद पर बनाए रखने का फैसला किया है।

टिटे ने कहा, मैं कुछ अच्छा में बदलने से खुश हूं। हमें जो प्यार मिला है वो मैं देना चाहता हूं। मैं अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं।

कासेमिरो ने कहा, दो साल पहले, ब्राजील के विश्व कप में खेलने पर सवाल था। इसके बाद कई चीजें बदलीं। यह एक युग का अंत नहीं है। हमने जो हासिल किया है उसका मूल्य समझना होगा।

बेल्जियम के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में आत्मघाती गोल करने वाले फर्मिंहो का कासेमिरो ने बचाव किया है।

उन्होंने कहा, जब आप हारते हैं तो हर कोई हारता है। जब जीतते हैं तो हर कोई जीतता है। उनका दिन खराब था, लेकिन अन्य मैचों में वह शानदार खेले। वह महान खिलाड़ी हैं। हम उन पर भरोसा करते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close