IANS

दीर्घकालिक अवसंरचना बांड लाया जा सकता है : गोयल

कोलकाता, 9 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि परियोजनाओं के लिए बेहतर नकदी प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए दीर्घकालिक आधारभूत संरचना बांड तैयार किया जा सकता है। उन्होंने यहां इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित इंटरैक्टिव सत्र में कहा, शनिवार को, मैंने सबसे बड़े बैंकों में से एक के वरिष्ठ अधिकारी के साथ एक बैठक बुलाई। मैं वास्तव में उसे सुझाव दे रहा था, ‘आप लंबी अवधि के इन्फ्रा डेवलपमेंट बांड क्यों नहीं लाते.. जिसे 25 साल के बांड कहते हैं’।

उन्होंने आगे कहा, लोग लंबी अवधि के लिए किसी अच्छी संपत्ति में अपना धन लगाने में सक्षम नहीं हैं। दीर्घकालिक बांड से परियोजनाओं को अपने नकदी के प्रवाह की योजना बेहतर तरीके से बनाने में मदद मिलेगी। यह एक विचार है, जिस पर मैंने चर्चा की है।

गोयल ने कहा कि केंद्र ने बैंकों में परिवर्तित होने वाले कई वित्तीय संस्थानों के साथ चर्चा की है।

उन्होंने कहा कि अभी किसी चीज को अंतिम रूप नहीं दिया गया है और विचार जारी है।

गोयल ने कहा, अवसंचरना में किस प्रकार दीर्घकालिक ऋण मुहैया कराया जा सकता है, इस पर मैं सुझावों को सुनने के लिए तैयार हूं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close