IANS

अमेरिका : आव्रजन नीति को लेकर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सीनेट नेता को घेरा

वाशिंगटन, 9 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिकी सीनेट में बहुमत नेता मिच मैक्कॉनेल को केन्टकी में एक रेस्तरां के बाहर गुस्साए प्रदर्शनकारियों के समूह ने घेर लिया। ये प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति ट्रंप की आव्रजन नीतियों को लेकर लोग खफा हैं।

वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, मैक्कॉनेल अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले प्रवासियों को लेकर ट्रंप की आव्रजन नीति के कट्टर समर्थक हैं लेकिन वह प्रवासी बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करने के विरोधी हैं।

वह शनिवार को ‘ब्रिस्टल बार एंड ग्रिल’ में लंच कर रहे थे। इस रेस्तरां से कुछ मील की दूरी पर लुइसविले में आव्रजन और सीमाशुल्क प्रवर्तनालय के ऑफिस के बाहर हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे थे।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट्स ऑफ अमेरिका के नेता भी थे।

जब एक प्रदर्शनकारी ने रेस्तरां में मैक्कॉनेल को देखा तो उन्होंने उनसे मदद मांगी। सोशलस्टि समूह ने यह बात सोशल मीडिया पर फैला दी।

कुछ ही देर में रेस्तरां के बाहर लगभग आधा दर्जन लोग उनके इंतजार में खड़े हो गए, इनमें से कई के हाथों में कैमरा थे।

इस दौरान जैसे ही मैक्कॉनेल बाहर आए, भीड़ ने चिल्लाना शुरू किया, आपको बाहर करेंगे, आपको बाहर करेंगे।

भीड़ में से एक ने पूछा, बच्चे कहां है? उन्होंने पूछा, बच्चे कहां हैं, मिच।

भीड़ ने इस दौरान नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा, आव्रजन और सीमाशलु्क प्रवर्थनालय (आईसीई) को खत्म करो।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close