ब्रिटेन : घातक नर्व एजेंट ‘नोविचोक’ से बेहोश महिला ने दम तोड़ा
लंदन, 9 जुलाई (आईएएनएस)| ब्रिटेन के विल्टशायर में ‘नोविचोक’ नर्व एजेंट के संपर्क में आने से बेहोश हुई महिला ने अस्पातल में दम तोड़ दिया है। ब्रिटेन की खुफिया पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने रविवार को कहा कि महिला की पहचान डॉन स्ट्रगस (44) के तौर पर हुई थी। उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि वह मौत की खबर से दुखी और सकते में हैं।
मृतका का पोस्टमार्टम जल्द किया जाएगा।
स्कॉटलैंड यार्ड का कहना है कि महिला के पति की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।
गौरतलब है कि यह जोड़ा नर्व एजेंट के संपर्क में आने के बाद अपने घर में बेहोशी की हालत में पाया गया था।
आतंकवाद रोधी पुलिसिंग नेटवर्क की खुफिया पुलिस के नेतृत्व में लगभग 100 गुप्तचर विल्टशायर पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की जांच कर रहे हैं।
ब्रिटेन की आतंकवाद रोधी पुलिस के सहायक आयुक्त नील बसु का कहना है, यह बहुत ही चौंकाने वाली दुखद खबर है। डॉन पीछे अपने परिवार को छोड़ गई हैं, जिसमें उनके तीन बच्चे भी हैं। हमारी संवेदनाएं इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है।