रिस्पना नदी को फिर से ज़िंदा करने के लिए एक दिन में लगाए जाएंगे 2.5 लाख पौधे
सामाजिक संगठनों, संस्थाओं व जन सहयोग से 22 जुलाई को होगा पौधरोपण कार्यक्रम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को ऋषिपर्णा नदी के उद्गम स्थल मासी फाॅल का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से मिशन रिस्पना से ऋषिपर्णा के लिए जनसहयोग की अपील की है।
सीएम रावत ने कहा, ” 22 जुलाई को रिस्पना के उद्गम से मोथरोवाला तक एक ही दिन में 2.5 लाख से अधिक अनेक प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। इसमें फलदार वृक्ष, चारा प्रजाति के व जल संरक्षण करने वाले पौधे लगाए जाएंगे।
22 जुलाई को होने वाला पौधरोपण, सामाजिक संगठनों, संस्थाओं व जन सहयोग से किया जाएगा। कोसी नदी पर 1.5 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के प्रारम्भिक चरण में रिस्पना व कोसी नदी को पुनर्जीवित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद अन्य नदियों को भी पुनर्जीवित किया जाएगा।
” आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए जल संरक्षण की दिशा में विशेष प्रयासों की जरूरत है। इसके लिए सरकारी संस्थानों में रेन वाटर हाॅर्वेस्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। मेरी यह अपील है कि है कि जो लोग 22 जुलाई को रिस्पना नदी पर वृक्षारोपण नहीं कर पाएंगे व लोग ‘मेरा वृक्ष मेरी याद’ के भाव से अपने घरों या उसके आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाएं।” सीएम रावत ने आगे कहा।