जेयू विवाद : भाजपा का सरकार से संवाद का आग्रह
कोलकाता, 8 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जादवपुर विश्वविद्यालय में जारी गतिरोध के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रविवार को जिम्मेदार ठहराया है।
विश्वविद्यालय में छह अंतर-स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा रद्द किए जाने के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन जारी है। भाजपा ने मसले का समाधान करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र संघ के साथ बातचीत शुरू करने की अपील की है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, जावदपुर में जारी विवाद का समाधन तलाशना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है, क्योंकि विवाद के लिए मुख्य रूप से सरकार ही जिम्मेदार है। सरकार और शिक्षामंत्री द्वारा दिए गए बयान से ही संदेह पैदा हुआ है।
उन्होंने कहा, पहला काम यह होना चाहिए कि विश्वविद्यालय और कुलपति से मसले पर बातचीत शुरू की जाए। वे राज्य के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों से संपर्क कर छात्र संघों के साथ उनकी मांग को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को चांसलर और राज्य के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मौजूदा हालात पर दिशानिर्देश की मांग की, जबकि जादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने त्रिपाठी से मुलाकात करने के लिए समय मांगा और शिक्षकों के एक वर्ग ने पूरी प्रवेश प्रक्रिया से दूरी बनाए रखने के रुख का समर्थन किया।
शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी ने विश्वविद्यालय के मौजूदा हालात को लेकर राज्यपाल के साथ रविवार दोपहर को मुलाकात की।
इस बीच विश्वविद्यालय के प्रशासनिक मुख्यालय अरविंदो भवन के सामने करीब 20 छात्रों की भूख हड़ताल रविवार को भी जारी रही। वे छह मानवीकी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।