IANS

उप्र : प्राणि उद्यान का वृद्ध बाघ शिशिर बीमार

लखनऊ, 8 जुलाई (आईएएनएस/आईपीएन)। यहां के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में रह रहे वृद्ध बाघ शिशिर की तबीयत ठीक नहीं चल रही है।

उसने दो दिनों से कोई ठोस आहार नहीं लिया है, सिर्फ पेय पदार्थ ही ग्रहण कर रहा है। उसे मीट, मुर्गे का सूप दिया जा रहा है। पशु चिकित्सक लगातार उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
प्राणि उद्यान के निदेशक आर.के. सिंह ने बताया कि शिशिर बीते दो दिनों से ठोस भोजन ग्रहण नहीं कर रहा है, इसलिए उसे मीट और मुर्गे का सूप दिया जा रहा है। पशु चिकित्सकों द्वारा बाघ की चिकित्सा एवं देखभाल की जा रही है।

निदेशक ने बताया कि शिशिर को वर्ष 2007 में छत्तीसगढ़ के नंदन कानन प्राणि उद्यान से लाया गया था। उस समय उसकी उम्र लगभग 6 वर्ष थी। शिशिर के साथ इप्सिता नामक बाघिन को भी नंदन कानन प्राणि उद्यान से यहां लाया गया था।

उन्होंने बताया कि इस समय इस प्राणि उद्यान में आठ सामान्य बाघ और तीन सफेद बाघ हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close