IANS
स्पेन के हिएरो ने स्पोर्टिग निदेशक पद से इस्तीफा दिया
मेड्रिड, 8 जुलाई (आईएएनएस)| रूस में जारी फीफा विश्व कप के अंतिम-16 से बाहर होने के बाद स्पेन फुटबाल फेडरेशन के स्पोर्टिग निदेशक फर्नाडो हिएरो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
हिएरो को विश्व कप शुरू होने की पूर्वसंध्या पर स्पेन का कोच बनाया गया था क्योंकि स्पेन ने जुलेन लोपेतगुई को कोचिंग पद से बर्खास्त कर दिया था।
2010 की विश्व कप विजेता स्पेन इस बार प्री-क्वार्टर फाइनल में मेजबान रूस से हारकर विश्व कप से बाहर गया। स्पेन टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच जीत सका।
स्पेन फुटबाल फेडरेशन ने एक बयान में कहा, हिएरा ने अपने पुराने पद पर वापस जाने से मना कर दिया है। अब वह नई संभावनाएं और नए पेशेवर चुनौती का सामना करेंगे।
फेडरेशन ने कहा, अपने कार्यवधि के दौरान शानदार काम और कर्तव्य की भावना के लिए हम फर्नांडो हिएरो को धन्यवाद देना चाहता है।