IANS

बंगाल : डीआरआई ने 10 किलो सोने के साथ 2 को किया गिरफ्तार

कोलकाता, 8 जुलाई (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तस्करी किया हुआ 10 किलो सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 3.18 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

रविवार को डीआरआई की विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई। खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने शनिवार को सिलीगुड़ी इलाके के फुलबाड़ी में एक कार को रोका और दो व्यक्तियों को तस्करी के सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया।

विज्ञप्ति में कहा गया, अधिकारियों ने 10 विदेशी सोने की ईंटें बरामद की हैं, जिनमें प्रत्येक का वजन एक-एक किलोग्राम है। यह गाड़ी भूटान से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी। कार सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ में पता चला है कि इन सोने की ईंटों को जयगांव फुंतशोलिंग सीमा के रास्ते भूटान से भारत लाया गया।

डीआरआई ने कहा, सोने के ईंटों को मूल रूप से भूटान के फुंतशोलिंग में स्थित एक होटल में आरोपी लोगों को दिया गया था और उन्हें भारत में खरीदार को सौंपना था।

डीआरआई ने 2017-18 में पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों से 50 करोड़ रुपये की कीमत का 152 किलोग्राम सोना जब्त किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close