जेके टायर रेसिंग : पहले चरण के अंतिम दिन परेरा, थारानी चमके
कोयम्बटूर, 8 जुलाई (आईएएनएस)| श्रीलंका के ब्रायन परेरा ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के 21वें संस्करण के पहले चरण के दूसरे दिन कारी मोटर स्पीडवे पर रविवार को यूरो जेके 18 कटेगरी की दो रेसों में जीत हासिल की।
चेन्नई के कार्तिक थारानी ने इस कटेगरी में पहला स्थान हासिल किया था लेकिन परेरा ने दूसरे दिन शानदार वापसी करते हुए चौथी और अंतिम रेस जीतते हुए राउंड-1 का चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया।
मुम्बई के नयन चटर्जी ने रविवार को उम्दा प्रदर्शन करते हुए पोडियम फिनिश किया। नयन दो बार दूसरे स्थान पर रहे जबकि एक बार वह तीसरे स्थान पर आए। चेन्नई के एक अन्य चालक अश्विन दत्ता ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और वह चौथी रेस में दूसरे और दूसरी तथा तीसरी रेस में तीसरे स्थान पर रहे।
लीडर बोर्ड पर हालांकि अश्विन ने 24 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। परेरा और थारानी के 23-23 अंक हैं जबकि नयन के 20 अंक हैं।
एलजीबी 4 कटेगरी में दिल्ली को रोहित खन्ना और चेन्नई के रघुल रंगास्वामी ने एक-एक रेस जीती। चेन्नई के ही विष्णु प्रसाद ने शनिवार को रेस-1 जीता था। इसके बाद इस कटेगरी की बाकी बची तीन रेसों में अलग-अलग विजेता सामने आए।
विष्णु और कोल्हापुर के चित्तेश मंडोडे ने दोनों रेसों में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करते हुए बहुमूल्य अंक अपने खाते में डाले। विष्णु राउंड-1 की समाप्ति के बाद अंक तालिका में सबसे आगे हैं। उनके खाते में 22 अंक हैं जबकि रघुल के खाते में 21 तथा रोहित के खाते में 17 अंक हैं।
सुजुजी गिक्सर कप में जोसेफ मैथ्यू अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत के साथ रविवार को भी अविजित रहे। मैथ्यू ने 10 लैप 14.16.799 मिनट में पूरे किए जबकि लैप-6 के दौरान उन्होंने एक मिनट 23.411 सेकेंड का सबसे तेज समय निकाला।
बेंगलुरू के सैयद मुजामिल और आइजोल के मालसामडावग्लीयाना शनिवार को क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। रेस-2 में इन दोनों ने अपने स्थानों की अदला-बदली करते हुए अपने खाते में अहम अंक डाले।