IANS

स्थानीय निकायों के चुनाव भी एक साथ कराए जाएं : बीपीएफ

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)| बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने रविवार को लोसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने के विचार का समर्थन किया और कहा कि समय, संसाधन और धन की बचत करने के लिए देशभर में स्थानीय निकायों के भी चुनाव एक ही समय कराए जाने चाहिए।

विधि आयोग द्वारा इस मसले पर आयोजित बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे बीपीएफ के राज्यसभा सदस्य विश्वजीत दैमई ने कहा, लोकसभा और राज्यसभा चुनाव साथ-साथ करवाना स्वागत योग्य कदम है। बीपीएफ इस प्रस्ताव का समर्थन करता है।

उन्होंने कहा, अगर लोकसभा और विधानसभाओं के साथ-साथ राज्यों के महानगरों और पंचायतों के चुनाव भी एक साथ होंगे तो समय, संसाधन और धन की बचत होगी। इससे लोकसेवकों का बोझ भी कम होगा, क्योंकि उन्हें चुनाव प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन अधिकारी बनाया जाता है।

बीपीएफ के अलावा समाजवादी पाटी (सपा) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भी एक राष्ट्र, एक चुनाव के प्रस्ताव को समर्थन देने की घोषणा की।

विधि आयोग ने इस मसले पर सभी राष्ट्रीय और राज्यों के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से परामर्श के लिए शनिवार और रविवार को दो दिवसीय बैठक बुलाई थी।

आयोग ने ‘एक साथ चुनाव : संवैधानिक और कानूनी परिप्रेक्ष्य’ नामक एक मसौदा तैयार किया है और इसे अंतिम रूप देने और सरकार के पास भेजने से पहले इसपर राजनीतिक दलों, संविधान विशेषज्ञों, नौकरशाहों, शिक्षाविदों और अन्य लोगों सहित सभी हितधारकों से इस पर सुझाव मांगे हैं।

अधिकांश राजनीतिक दल हालांकि इस विचार को लेकर तैयार नहीं हैं। वे विविधि कारणों का जिक्र करते हुए कहते हैं यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close