सशस्त्र संघर्ष में बच्चों की सुरक्षा पर होगी उच्चस्तरीय बहस
संयुक्त राष्ट्र, 8 जुलाई (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सोमवार को ‘प्रोटेक्टिंग चिल्ड्रेन टुडे प्रिवेंट्स कंनफ्लिक्ट टूमारो’ विषय पर उच्चस्तर की खुली बहस आयोजित करेगी जिसका लक्ष्य सशस्त्र संघर्ष में बच्चों की सुरक्षा की तरफ दुनिया का ध्यान आकर्षित करना है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राजनयिक सूत्रों ने शनिवार को कहा कि बैठक की अध्यक्षता स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टेफान लोवेन करेंगे। बच्चे और सशस्त्र संघर्ष के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र विशेष प्रतिनिधि वर्जीनिया गांबा बच्चों और सशस्त्र संघर्ष पर महासचिव की वार्षिक रिपोर्ट पेश करेंगी।
अन्य वक्ताओं में संयुक्त राष्ट्र बाल निधि (यूनिसेफ) की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा एच. फोरे और कोलंबिया के सिविल सोसाइटी प्रतिनिधि येन्नी लोंडनो शामिल हैं।
जानकार सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान परिषद द्वारा एक प्रस्ताव पास करने की उम्मीद है।