IANS

उप्र : बारिश में भीग कर सड़ गया 100 कुंटल गेहूं

झांसी, 8 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड में एक तरफ गरीब भुखमरी और गरीबी झेल रहा है, वहीं दूसरी तरफ अधिकरियों की लापरवाही से झांसी जिले का समथर सहकारी संघ परिसर में बाहर पड़ा 100 कुंटल गेहूं बारिश से भीग कर सड़ गया है। जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने रविवार को बताया, मीडिया रपटों से जानकारी मिली थी कि किसानों से खरीदा गया करीब 100 कुंटल गेहूं समथर सहकारी संघ लिमिटेड परिसर के बाहर बारिश में भीग कर सड़ गया है। इस संबंध में स्वत: संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है, और जांच के आदेश भी दिए गए हैं। जांच रपट आने के बाद दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने ‘द स्टेट ऑफ फूड इनसिक्युरिटी इन द वर्ल्ड’ शीर्षक वाली 2015 की अपनी सलाना रपट में दुनिया में सबसे ज्यादा भुखमरी के शिकार भारतीय समुदाय को बताया था, फिर भी केंद्र व राज्य सरकार इस रपट की अनदेखी कर रही हैं और झांसी जिला तो सिर्फ बानगी है, बुंदेलखंड के तकरीबन हर जिले में सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों का आलम यही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close