हम अपना अलग इतिहास रचेंगे : पिकफोर्ड
समारा (रूस), 8 जुलाई (आईएएनएस)| फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में स्वीडन को 2-0 से हराकर 28 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने के वाली इंग्लैंड टीम के युवा गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड ने कहा कि उनकी टीम अपना अलग इतिहास रचना चाहती है। इटली में 1990 में हुए विश्व कप में जब इंग्लैंड आखिरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा था तब पिकफोर्ड समेत टीम के कई अन्य खिलाड़ियों का जन्म भी नहीं हुआ था और इस बार इन खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।
इंग्लैंड ने अपने घर में 1966 में पहली बार विश्व कप जीता था।
फीफा की आधिकारिक वेबसाइट ने पिकफोर्ड के हवाले से बताया, मैं हमेशा से बड़ी टीमों के खिलाफ बड़े मैच खेलना चाहता था। मैं अपने प्रदर्शन स्तर ऊपर रखते हुए अपनी टीम के लिए बेहतर करना चाहता हूं।
पिकफोर्ड ने कहा, आखिरी बार जब इंग्लैंड विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी तब मैं पैदा भी नहीं हुआ था और इस बार हम अपना अलग इतिहास रचेंगे।
इंग्लैंड सेमीफाइनल में बुधवार को क्रोएशिया से भिड़ेगा। दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस का सामना बेल्जियम से होगा। फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को खेला जाना है।