अपने ऊपर कभी दबाव नहीं बनने दिया : पिकफोर्ड
समारा (रूस), 8 जुलाई (आईएएनएस)| इंग्लैंड के गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड ने फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के क्वार्टर फाइनल में स्वीडन को 2-0 से हराने के बाद कहा कि उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान कभी भी अपने ऊपर दबाव नहीं बनने दिया। इंग्लैंड ने शनिवार को 28 साल के लंबे इंतजार के बाद विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड ने 1990 में इटली में हुए विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पश्चिम जर्मनी ने पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 (1-1) से शिकस्त दी थी लेकिन अब उसने हैरी मेग्वायर (30वें) और डेली एली (59वें) के गोलों की मदद से एक बार फिर यह कारनाम कर दिखाया है।
फीफा की आधिकारिक वेबसाइट ने पिकफोर्ड के हवाले से बताया, हम टूर्नामेंट में हर मैच पर ध्यान केंद्रित किया और हम अपनी क्षमता पर विश्वास था जिसके कारण हमें अच्छे नतीजे प्राप्त हुए। हम इस मैच में एकजुट होकर खेले जिसके कारण स्वीडन हमारे खिलाफ एक भी गोल नहीं कर पाई।
पिकफोर्ड ने कहा, विश्व जैसे बड़े स्तर पर भी मैंने अपने ऊपर दबाव नहीं बनने दिया। मैं अपने खेल का आनंद लेता हूं, मैं बहुत मजबूत महसूस कर रहा हूं और मुझे कोई भी चीज परेशान नहीं करती।
पिकफोर्ड इंग्लिश क्लब एवर्टन के लिए क्लब फुटबाल खेलते हैं।