IANS

खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता ने मुझे जोखिम लेने की अनुमति दी : मार्टिनेज

कजान (रूस), 7 जुलाई (आईएएनएस)| रूस में जारी फीफा विश्व कप क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के खिलाफ बेल्जियम के कोच रोबर्टो मार्टिनेज ने अपनी टीम में रणनीतिक बदलाव किया, जिसकी बदौलत बेल्जियम 2-1 से जीत दर्ज करने में सफल रहा। बेल्जियम करीब तीन दशक बाद विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी केविन डी ब्रून ने रोमेलु लुकाकु से मिले पास पर गोल किया। ब्रून को बाद में मैन आफ द मैच के लिए चुना गया।

माटनेज ने कहा, मैच जीतने के लिए मुझे जो कुछ भी करना है वह करना है। मैं इसकी परवाह नहीं करता कि कहां खेलना है। मैंने ऐसा किया जो मुझे करने की जरूरत थी।

उन्होंने कहा, मुझे यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि टीम मुश्किल परिस्थितियों में शांत रहे। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी आराम करे और ज्यादा जोखिम न ले।

कोच ने मैच के दौरान कप्तान एडन हेजार्ड और लुकाकु के पोजिशन को बदलने के बारे में कहा, हमने चीजों को रणनीतिक रूप से बदल दिया। उन्होंने मार्सेलो के साथ कई अवसर बनाने की कोशिश की। मुझे लगता है कि पहले हाफ में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और कई मौके बनाए।

उन्होंने कहा, ब्राजील ने दूसरे हाफ में अपनी रणनीति बदल दी। लेकिन फिर भी हमने कुछ मौके बनाए। आखिरी 15 मिनट में हमारे प्रदर्शन का परीक्षण था और अंत में हम जीतने में सफल रहे।

मंगलवार को सेमीफाइनल में बेल्जियम का सपना 1998 की विजेता फ्रांस से होगा। फ्रांस उरुग्वे को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close