जेके टायर रेसिंग : 21वें सीजन पहले दिन चेन्नई के लड़कों की धूम
कोयम्बटूर, 7 जुलाई (आईएएनएस)| जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के 21वें संस्करण के पहले दिन शनिवार को चेन्नई के तीन चालकों-कार्तिक थारानी, विष्णु प्रसाद और जोसेफ मैथ्यू ने जीत के साथ नए सीजन का आगाज किया जबकि पहली बार चैम्पियनशिप में शामिल की गई अहुला रेसिंग की ऑल विमेन टीम ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। थारानी ने यूरो जेके 18 कटेगरी की पहली रेस अपने नाम की। थारानी ने 15 लैप की रेस को 18.03.844 मिनट में अपने नाम किया। इस वर्ग में चेन्नई के निर्मल उमा शंकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि फरीदाबाद के मानव शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
अनुभवी रेसर विष्णु प्रसाद (एमस्पोर्ट) ने डार्क डॉन के संदीप शर्मा और एमस्पोर्ट के ही रघुल रंगास्वामी को दोयम साबित करते हुए एजीबी एफ-4 कटेगरी में पहला स्थान हासिल किया।
सुजुकी जिक्सर कप में मौजूदा चैम्पियन जोसेफ मैथ्यू ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए सीजन की पहली रेस 14.15.877 मिनट में पूरा कर पहला स्थान हासिल किया। वह दूसरे स्थान पर रहे आइजोल को मालस्वामडॉनग्लीआना और बेंगलुरू के सैयद मुजामिल अली से काफी आगे रहे। मैथ्यू ने मालस्वामडॉनग्लीआना से तीन सेकेंड की दूरी बना रखी थी जबकि मालस्वामडॉनग्लीआना ने अली से इतने ही सेकेंड की दूरी बना रखी थी।
रेड बुल रोड टू रुकीज में एक बार फिर नार्थईस्ट के चालकों का बोलबाला रहा। जोथानमाविया और एंडी लालमांगएसांगा ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान पाया जबकि मिजोरम को जेरोम वानलालरेंगपुइया ने तीसरा स्थान पाया।
शनिवार को वैसे तो कई चालकों ने अपने फन से लोगों का दिल जीता लेकिन असल में यह दिन अहुरा रेसिंग टीम की लड़कियों का रहा। इन लड़कियों ने अपनी लाल रंग की कारों और इसी रंग की पोशाक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। छह लड़कियों ने शुक्रवार को ही इतिहास रच दिया था, जब उनका नाम भारत में प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली टीम के तौर पर शामिल किया गया था। इनमें से पांच लड़कियों ने एलजीबी 4 कटेगरी में हिस्सा लिया और रेस भी फिनिश की।
पहली बार ट्रैक पर उतरीं कोयम्बटूर की मेगा केएस ने बाकी सभी लड़कियों को पछाड़ते हुए 18.09.051 मिनट समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। पुणे की रितिका ओबरॉय ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। वह मेगा से एक सेकेंड बाद में फिनिश लाइन पर पहुंचीं।
तकनीकी खराबी के कारण यूरो जेके 18 कटेगरी की दूसरी रेस आयोजित नहीं हो सकी। इसका आयोजन रविवार को राउंड-1 के समापन के बाद होगा।
परिणाम :
यूरो जेके 18 : 1. कार्तिक थीरानी (चेन्नई; 15:29.2626), 2. निर्मल उमा शंकर (चेन्नई; 15:31.424), 3. मानव शर्मा (फरीदाबाद; 15:34.487)
एलजीबी 4: 1. विष्णु प्रसाद (एमएसपोर्ट; 18: 03844), 2. संदीप कुमार (डार्क डॉन; 18: 04.983)। 3. रघुल रंगीसामी (एमएसपोर्ट; 18: 11.014)
सुजुकी गिक्सर कप: 1. जोसेफ मैथ्यू (चेन्नई; 14: 15.877), 2. मालस्वामडॉनग्लीआना (आइजोल; 14: 19.122), 3. सैयद मुजमिल अली (बेंगलुरु; 14: 19 .181)
रेड बुल रोड टू रूकीज: 1. जोथानमाविया (आइजोल; 14: 23.901), 2. एंडी लालमांगएसांग(आइजोल; 14: 47.701); 3. जेरोम वानलालेंन्गुआया (मिजोरम; 14: 50.264)