रोनाल्डो की चाहत टिटे ही रहें ब्राजील के कोच
मॉस्को, 7 जुलाई (आईएएनएस)| पूर्व स्ट्राइकर रोनाल्डो ने अपनी राष्ट्रीय टीम ब्राजील के कोच टिटे का समर्थन करते हुए कहा है कि फीफा विश्व कप में हार के बावजूद भी उन्हें ही टीम का कोच रहना चाहिए। बेल्जियम ने शुक्रवार देर रात खेले गए विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ब्राजील को 2-1 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फर्मिडिंहो ने पहले हाफ में आत्मघाती गोल करते हुए बेल्जियम को बढ़त दे दी थी। उनके बाद केविन जी ब्रूयन ने बेल्जियम की बढ़त को दो गुना कर दिया था।
रेनाटो अगस्तो ने ब्राजील के लिए 76वें मिनट में गोल कर उसकी वापसी की उम्मीदें जगाईं लेकिन अंत में उसे सेमीफाइनल के टिकट से महरूम रहना पड़ा।
दो बार ब्राजील को विश्व कप दिलाने वाले रोनल्डो ने ग्लोबो टीवी से कहा, मेरा मानना है कि टिटे को कोच बने रहना चाहिए। वह शानदार कोच हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। उनके काम को जारी रखना चाहिए। बल्कि उनकी जिम्मेदारी को युवा टीम तक बढ़ा देना चाहिए। ब्राजील की लीग को वो बदलाव करने चाहिए जो वो चाहते हैें।
टिटे 2016 में टीम के कोच तब बने थे जब वो दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग ग्रुप में छठे स्थान पर थी और उसका विश्व कप में खेलना मुश्किल लग रहा था।
उन्होंने टीम का कोच बनते हुए ही उसके भाग्य को बदल दिया और पांच बार की विजेता को विश्व कप में पहुंचा दिया।