फीफा विश्व कप : कवानी की कमी को सुआरेज ने कबूला
निझनी नोवोगोरोड (रूस), 7 जुलाई (आईएएनएस)| उरुग्वे के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने माना है कि फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के खिलाफ उन्हें अपने साथी एडिसन कवानी की कमी खली। फ्रांस ने पहले क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे को 2-0 से हरा दिया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कवानी को अंतिम-16 के मैच में पुर्तगाल के खिलाफ चोट लग गई थी। इसी कारण वह क्वार्टर फाइनल में नहीं खेले थे।
सुआरेज ने कहा, कवानी हमारे लिए बेहद जरूरी थे क्योंकि वह शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने पुर्तगाल के खिलाफ दो गोल किए और दोनों गोल शानदार थे। हालांकि हार के लिए कोई बहाना नहीं।
सुआरेज ने कोच ओस्कर तबरेज के बारे में बात की।
उन्होंने कहा,सभी जानते हैं कि वो टीम और उरुग्वे के लिए क्या मायने रखते हैं। उन्होंने हमारे लिए काफी कुछ किया है, हम सभी उनका काफी सम्मान भी करते हैं। मुझे लगता है कि इस समय उनके काम की समीक्षा की जानी चाहिए और अच्छी खबर का इंतजार किया जाना चाहिए।
बार्सिलोना के लिए खेलने वाले सुआरेज ने कहा, हमने मैच में अपना सब कुछ झोंक दिया था। हमने अपना सौ फीसदी दिया। आप कह सकते हैं कि हम थोड़ा और बेहतर कर सकते थे, लेकिन हमने हमेशा ही अपना सर्वश्रेष्ठ खेला।