फीफा विश्व कप : गोल का जश्न मनान सही नहीं होता : ग्रीजमैन
निझनी नोवोगोरोड (रूस), 7 जुलाई (आईएएनएस)| फ्रांस के फॉरवर्ड खिलाड़ी एंटोनी ग्रीजमैन का कहना है कि फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे के खिलाफ लगाए गए गोल का जश्न मानना सही नहीं होता। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को मैच से पहले ग्रीजमैन ने दक्षिण अमेरिकी देश, उसके लोगों और उसके रीति रिवाजों के प्रति अपना लगाव जाहिर किया था। हालांकि इस लगाव ने उन्हें उरुग्वे के खिलाफ गोल करने से नहीं रोका।
ग्रीजमैन की फ्री किक पर ही राफेल वरान ने गोल कर फ्रांस को बढ़त दिलाई थी जबकि दूसरा गोल ग्रीजमैन ने ही किया था।
गोल करने के बाद ग्रीजमैन अपने हाथ बांध कर खड़े हो गए थे और उनकी टीम के साथियों ने उन्हें घेर लिया था।
ग्रीजमैन ने कहा, मैंने गोल का जश्न नहीं मनाया क्योंकि जब मैंने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी तो मुझे उरुग्वे के एक शख्स ने समर्थन दिया था। उन्होंने ही मुझे फुटबाल के बारीकियां सिखाईं।
उन्होंने कहा, उस सम्मान की खातिर मेरे लिए गोल का जश्न मनाना सही नहीं था।