IANS

अमेरिकी सरकार ने परिजनों से अलग किए बच्चों को मिलाने के लिए अतिरिक्त समय मांगा

वाशिंगटन, 7 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिकी सरकार ने अदालत से मेक्सिको सीमा पर अवैध प्रवासी माता-पिता से अलग किए गए बच्चों को मिलाने के लिए कुछ और समय मांगा है। सरकार का कहना है कि कुछ बच्चों के माता-पिता पहले ही देश छोड़ चुके हैं।

बीबीसी के मुताबिक, सरकार की ओर से अटॉर्नी ने शुक्रवार को दो घंटे की सुनवाई के बाद कहा कि पांच साल तक के बच्चों के 19 परिजनों ने अमेरिका छोड़ दिया है।

न्याय विभाग ने इन बच्चों को 10 जुलाई तक रिहा करने की समयसीमा दी है लेकिन सरकार का कहना है कि जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने में अधिक समय लग सकता है।

अमेरिकी न्याय विभाग ने गुरुवार को जज डाना सैब्रो से औपचारिक तौर पर नरमी बरतने का आग्रह किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close