IANS
ट्विटर ने 7 करोड़ से अधिक फेक अकाउंट बंद किए
सैन फ्रांसिस्को, 7 जुलाई (आईएएनएस)| सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने मई और जून में सात करोड़ से अधिक फेक अकाउंट बंद कर दिए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फेक अकाउंट के जरिए झूठी और सनसनी खबरें फैलाने की वजह से यह कार्रवाई की गई है।
ट्विटर से जुड़े सूत्रों ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि अक्टूबर में बंद किए गए अकाउंट की तुलना में दोगुने से अधिक है। अकाउंट में 10 लाख फर्जी अकाउंट बंद किए गए थे।