भारत मैट्रीमोनी ने 8 क्षेत्रीय भाषाओं में लाइट एप लांच किया
चेन्नई, 6 जुलाई (आईएएनएस)| स्थानीय भाषाओं में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ऑनलाइन मैट्रीमोनी सेवा भारत मैट्रीमोनी ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, बांग्ला, कन्नड़, मराठी और गुजराती समेत आठ भाषाओं में मोबाइल एप का स्थानीय भाषा संस्करण लॉन्च किया।
यहां जारी बयान के अनुसार, आठ भाषाओं में एप लांच करते हुए मैट्रीमोनी डॉट कॉम के संस्थापक एवं सीईओ मुरुगवेल जानकीरमन ने कहा, भारत में अंग्रेजी बोलने वालों की संख्या करीब 17.5 करोड़ है, जबकि भाषाई यूजर्स की संख्या इससे काफी अधिक 23.4 करोड़ है, जिसके 2021 तक करीब 53.6 करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है और इसलिए हमारे लिए काफी संभावनाएं हैं। यूजर्स को उनकी मातृ भाषा का विकल्प देकर हम वृद्धि की गति को बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं।
बयान के अनुसार, वर्ष 2017 की केपीएमजी-गूगल रिपोर्ट के मुताबिक 2021 तक भारतीय भाषाओं में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़कर 53.6 करोड़ हो जाएगी। भारत में सर्वाधिक संख्या में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों में हिंदी, मराठी, बंगाली, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषाओं के लोग हैं। दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में इंटरनेट की पहुंच, कम खर्च में डेटा और स्मार्टफोन की गिरती कीमत स्थानीय भाषाओं में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।