फीफा विश्व कप के लिए निर्मित बुनियादी ढांचे का उपयोग करेगा रूस
मास्को, 6 जुलाई (आईएएनएस)| रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि फीफा विश्व कप के बाद देश में शारीरिक विकास को महत्व देने वाली संस्कृति और बड़े पैमाने पर खेलों को विकसित करने के लिए उनका देश टूर्नामेंट के लिए बनाए गए बुनियादी ढांचे का उपयोग करेगा।
समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने यह बात शुक्रवार को फुटबाल दिग्गजों के साथ एक बैठक के दौरान कही।
उन्होंने कहा, फुटबाल विरासत के विकास पर हम विशेष ध्यान देंगे। बहुत जल्द विश्व कप समाप्त होने वाला है। इसके बाद हम उन लोगों के साथ बैठक करेंगे जो शारीरिक संस्कृति (फिजिकल कल्चर) और इन खेलों की सुविधाओं तथा खेल के बुनियादी ढांचे के निर्माण और संचालन से जुड़े हुए थे।
राष्ट्रपति ने कहा, हम देश में फिजिकल कल्चर विकसित करने के लिए बनाए गए खेल, इंजीनियरिंग और परिवहन से संबंधित बुनियादी ढांचे का उपयोग करने की योजना तैयार करेंगे।
इस बात पर भी जोर दिया गया कि रूस की फुटबाल टीमें अपने अभ्यास के लिए इन स्टेडियमों का प्रयोग प्रशिक्षण शिविरों के रूप में करेंगी।
कई सारे प्रशंसक, देशों के अधिकारी और राजनीतिज्ञ और फुटबाल विशेषज्ञ फीफा विश्व कप के अच्छे आयोजन के लिए रूस की तारीफ कर चुके हैं।
फीफा के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कुल 64 मैचों में से अब तक 56 मैच खेले जा चुके हैं जिसे देखने के लिए 25,76,584 दर्शक स्टेडियम पहुंच चुके हैं। आकंड़ों के अनुसार प्रत्येक मैच में करीब 46,010 दर्शक मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे हैं।
इन 56 मैचों में अब तक 146 गोल हो चुके हैं जिसमें बेल्जियम ने चार मैचों में सबसे ज्यादा 12 गोल दागे हैं।