IANS

दिल्लीवासी अब बचा सकेंगे सड़क दुर्घटना में जख्मी की जिंदगी

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)| देश की राजधानी में सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जिंदगी बचाने के लिए 011-40554055 पर कॉल करने से एम्बुलेंस आ जाएगी और नजदीकी अस्पताल में समय रहते इलाज हो सकेगा।

लोगों को जिम्मेदारी का एहसास दिलाने और जागरूक करने के उद्देश्य से मैक्स हॉस्पिटल, पड़पड़गंज ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन सोमवार (दो जुलाई) से शनिवार (सात जुलाई) तक किया है।

इस पहल के तहत, वालंटियर दिल्ली के मुख्य मार्गो पर प्रमुख ट्रैफिक जंक्शनों पर बैनर लेकर खड़े होते हैं और यात्रियों तक संदेश पहुंचाने के लिए प्लेकार्ड का उपयोग करते हैं और सड़क दुर्घटना के समय 01140554055 आपातकालीन नंबर के प्रति जागरूक करते हैं।

मैक्स हॉस्पिटल के यूनिट हेड और वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवीन गोयल और यूनिट हेड और वरिष्ठ उपाध्यक्ष- जोन-2 के नीरज मिश्रा ने कहा, सड़क दुर्घटना मे दिल्ली मे अधिकतर लोग एक्सीडेंट के बाद घायल होकर सड़क पर पड़े रहते हैं और उनकी मदद को कोई आगे नहीं आता। घायलों को अगर समय रहते मेडिकल सहायता और इलाज मिल जाता है तो हम मृत्युदर को काफी हद तक कम कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य लोगों को सेफ ड्राइविंग के बारे में जागरूक करना और सड़क दुर्घटना मे घायल इंसान को सहायता पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

दिल्ली (पूर्व) के एसीपी (ट्रैफिक) विमल किशोर ने कहा कि लोग घायलों की मदद इसलिए नहीं करते हैं, क्योंकि उनको पुलिस बेवजह परेशान करेगी और कानूनी लफड़ों में कोई पड़ना नहीं चाहता। इसलिए इस अभियान के माध्यम से हम लोगों से विनती करते हैं कि लोग आपात स्थिति में एक-दूसरे की मदद करें और एम्बुलेंस सेवा पर फोन करके उनकी जान बचाएं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close