बेंगलुरु एफसी ने स्पेन के हर्नाडेज के साथ किया करार
बेंगलुरु, 6 जुलाई (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम और सुपर कप विजेता बेंगलुरु एफसी ने स्पेन के स्ट्राइकर फ्रांसिस्को जिस्को हर्नाडेज के साथ एक साल के लिए करार किया है।
28 साल के फ्रांसिस्को 2013 के बाद से बेंगलुरु एएफसी से जुड़ने वाले छठे विदेशी और नौंवे स्पेनिश खिलाड़ी हैं।
फ्रांसिस्को ने टीम से जुड़ने के बाद कहा, बेंगलुरु एफसी के लिए खेलने का मौका पाकर मैं खुश हूं। यह लीग की बड़ी टीम है। भारत आने के लिए मैं उत्साहित हूं। इसी के साथ मुझे उस जिम्मेदारी का अहसास है जो देश की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक से जुड़ने से होता है।
मर्लोका के पाल्मा में पैदा हुए फ्रांसिस्को ने आरसीडी मर्लोका क्लब के साथ युवा स्तर पर फुटबाल खेलना शुरू किया। इसके बाद वह 2008-09 में आरसीडी मर्लोका की सीनियर टीम के साथ रिजर्व के रूप में रहे।
2011 में वह मर्लोका बी में लौटे। 2016 में वह जिमनास्टिक डी टारागोना में रहने के बाद एटलेटिको बेलीयर्स से जुड़े थे।
2016-17 सीजन में उन्होंने बेलीयर्स के लिए 36 मैचों में 13 गोल किए थे जिसकी बदौलत उनकी टीम कोपा डेल रे कप में चौथे स्थान पर रही थी।