इंग्लैंड में सीरीज़ पर कब्ज़ा करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम
दूसरा मैच जीतने के बाद लगातार छठी T20 सीरीज़ जीतने वाली टीम बन जाएगी टीम इंडिया
अगर टीम इंडिया इग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतती है,तो भारतीय टीम टी-20 क्रिकेट में लगातार छठी सीरीज़ जीतने वाली टीम बन जाएगी। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।
पहले मैच में कुलदीप यादव के पांच विकेट के बाद लोकेश राहुल ने नाबाद शतक के कारण टीम इंडिया ने इग्लैंड पर शानदार जीत दर्ज की थी। इस मैच में यह देखने को मिला था कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को स्पिन खेलने में दिक्कत हुई थी। ऐसे में भारतीय स्पिनर्स दूसरे T20 मैच में गरज सकते हैं। कुलदीप यादव के लिए चमकने का एक और सुनहरा मौका हो सकता है।
पहले T20 मैच में उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज़ गेंदबाज़ नाकाम रहे थे। इस मैच के बाद भारतीय टीम प्रबंधन बदलाव करने के मूड में नहीं होगा। युजवेंद्र चहल को महंगे साबित होने के बावजूद टीम में बरकरार रखा जा सकता है।क्योंकि उसकी स्पिन गेंदबाज़ी काफी धारदार है।
अगर टीम इंडिया सीरीज़ 2-0 से जीत जाती है तो आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया से अंतर कम हो जाएगा, जबकि 3-0 से जीतने पर वह पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर आ जाएगी। इंग्लैंड अगर यह मैच हारता है तो न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बाद सातवें स्थान पर आ जाएगा।