राजधानी में चिन्हित किए गए हज़ारों अवैध निर्माणों पर गिरेगी गाज
कब्ज़ों को हटाने के बाद मार्गों पर किया जाएगा विकास कार्य
उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद गुरूवार को देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून व जिला प्रशासन देहरादून ने जनता के लिए फुटपाथों, गलियों सड़कों व अन्य स्थलों पर किए गए अनधिकृत निर्माणों व अवैध अतिक्रमणों को हटाया है।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के बारे में उत्तराखंड अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया,” गुरूवार को इस अभियान में 246 अतिक्रमणों को चिंहित किया गया था। अब तक कुल 1,889 अवैध अतिक्रमणों के चिन्हांकन की कार्रवाई हो चुकी है। अवैध अतिक्रमणों के चिन्हांकन के कार्यों में और तेज़ी लाई जा रही है।”
अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन स्थानों में ध्वस्तीकरण का काम पूरा हो चुका है, उन स्थानों पर निगरानी रखी जाए कि भविष्य में सड़कों के चौड़ीकरण होने तक उन स्थानों में फिर से अतिक्रमण न हो सके।
उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पीलर लगाए गए है, उन पीलरों में नंबर वाईज़ मार्किंग का कार्य भी तेज़ी से किया जा रहा है।