Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीप्रदेशमनोरंजनव्यापार

टिहरी महोत्सव शुरू होने से पहले क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाएगी उत्तराखंड सरकार

टिहरी झील के आसपास के गांवों में होम स्टे योजना को बढ़ाया जाएगा

उत्तराखंड में नवंबर से टिहरी महोत्सव शुरू होगा। इस बार यह महोत्सव नए तरह से मनाया जाएगा, टिहरी झील के आसपास पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने की योजना तैयार कर ली गई है। इस पर उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने गुरुवार को सचिवालय में टिहरी झील विकास के बारे में बैठक की है।

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने बैठक में कहा, ” टिहरी झील के आसपास के गांव में होम स्टे को बढ़ावा दिया जाए, जिससे कि गांव वालों की आमदनी बढ़ाई जा सके।”

बैठक में यह बताया गया कि कोटी अठुर में हॉस्पिटैलिटी के लिए स्टार होटल, गंजना में वैलनेस के लिए हिलसाइड रिसोर्ट, गोरण में वैलनेस के लिए लेकसाइड रिसोर्ट, गंजना में हॉस्पिटैलिटी के लिए थीम रेस्टॉरेंट, गोरण में आयुष के लिए इंस्टीटूट ऑफ आयुर्वेद शामिल हैं। बैठक में टिहरी के मास्टर प्लान बनाने पर भी चर्चा हुई।

बैठक में सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा,” इन्वेस्टर्स मीट के लिए निवेश के लायक परियोजना की डीपीआर तैयार रखें,जिससे कि पर्यटन के क्षेत्र में पूंजी निवेश को आकर्षित किया जा सके।176 करोड़ रुपए की लागत की पांच परियोजनाओं का डीपीआर तैयार कर लिया गया है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close