IANS

बेंगलुरु के विकास के लिए 1,164 करोड़ का आवंटन

बेंगलुरु, 5 जुलाई (आईएएनएस)| कर्नाटक सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में बेंगलुरु के बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित परियोजनाओं के लिए 1,164 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

इसमें झीलों का पुनरुद्धार और फ्लाईओवर निर्माण भी शामिल है। इनमें बेंगलुरु में इंटरकनेक्टेड एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, झील पुनरुद्धार, शहर के औद्योगिक इलाके में रासायनिक कचरा उपचार इकाई और बिजली चालित वाहनों के लिए चार्जिग यूनिट लगाने संबंधी परियोजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने बजट पेश करते हुए कहा, अगले चार साल में छह इंटरकनेक्टेड एलीवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए वित्त वर्ष 2018-19 में 1,000 करोड़ रुपये तय किए गए हैं।

एलीवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 15,825 करोड़ रुपये है।

राज्य सरकार की बेंगलुरु के बाहरी इलाके में 56 किलोमीटर पेरिफेरल रिंग रोड बनाने की भी योजना है जिस पर 11,950 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हालांकि इसके लिए मौजूदा वित्त वर्ष के बजट में कोई आवंटन नहीं किया गया है।

वित्त मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे कुमारस्वामी ने कहा, इस परियोजना के लिए राजस्व स्रोत की व्यवस्था का कार्य प्रगति में है।

बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम को परिवहन व्यवस्था में सुधार करने के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।

बेंगलुरु को जाम से निजात दिलाने के लिए एक एकीकृत सड़क परिवहन प्राधिकरण का गठन होगा जिसकी अगुआई मुख्यमंत्री करेंगे।

शहर की प्रमुख झील, बेलांदुर को फिर से बेहतर अवस्था में लाने के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

महानगर में इलेक्ट्रिक वाहनों की सहूलियत के लिए चार करोड़ की लागत से सौ चार्जिग प्वाइंट बनाए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close