गुरुग्राम : शराब और बीयर के 325 बक्से जब्त
गुरुग्राम, 5 जुलाई (आईएएनएस)| गुरुग्राम के एक अवैध दुकान से पुलिस ने गुरुवार को भारत में बने विदेशी शराब (आईएमएफएल) और बीयर के 325 बक्से जब्त किए। एक खुफिया जानकारी पर गुरुग्राम पुलिस के खुफिया विंग ने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर 37 में एक दुकान से आईएमएफएल शराब के 250 और बीयर के 75 बक्से जब्त किए।
ठेकेदार ने आबकारी एवं कराधान विभाग से किसी अन्य स्थान पर ठेका खोलने का लाइसेंस लिया था लेकिन कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना उसने ठेके का स्थान बदल दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, सिही-सिकंदरपुर के पास के क्षेत्र में शराब का ठेका लगाने के लिए लाइसेंस दिया गया था, लेकिन लाइसेंसधारक ने अपनी दुकान को खांडा के पास स्थित इलाके में स्थानांतरित कर दिया। सिही-सिकंदरपुर में उसकी ब्रिकी कम हो रही थी जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।
उन्होंने कहा, हम शराब और बीयर की दुकान के अवैध स्थानांतरण में आबकारी अधिकारियों की भूमिका की जांच कर रहे हैं।