रिवरसॉन्ग ने स्मार्ट गैजेट ब्रैंड एसीटी एचआर लॉन्च किया
नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)| रिवरसॉन्ग इंडिया ने स्मार्ट गैजेट ब्रैंड एसीटी एचआर लॉन्च किया है जो यूजर को फिटनेस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराएगा।
यह स्मार्ट बैंड सेहत को दुरुस्त रखने में मदद करेगा। फिटनेस ट्रैकर की नई रेंज पर रिवरसांग (इंडिया) के पंकज आनंद ने कहा, स्मार्ट नोटिफिकेशन, इनबिल्ट यूएसबी चार्जर, इनकमिंग कॉल फैसिलिटी, इनकमिंग मैसेज और अलार्म फैसिलिटी, बिना कुछ काम किए खाली बैठे रहने का रिमाइंडर, कैमरा कंट्रोल (इससे यूजर अपने हाथ को हल्के से हिला कर फोटो खींच सकता है। दिल की धड़कन की निगरानी (वर्कआउट में कोई रुकावट डाले बिना एक मिनट में दिल कितनी बार धड़कता है, इसकी निगरानी कर सकता है। इसके अलावा इसकी कई और खूबियां है।
एसीटी एचआर की बैटरी लाइफ 3-4 दिन की है और 7 दिन का स्टैंडबाई टाइम है। यह बैंड एक ऐप से कनेक्ट है, जिसे गूगल प्लेस्टोर से आरएस एसीटी फॉर एसीटी एचआर से 1199 रुपये में डाउनलोड किया जा सकता हैं। यह प्रॉडक्ट फ्लिपकार्ट पर विशेष रूप से मिल रहा है।