राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों से पीट पीटकर की जा रहीं हत्याएं रोकने को कहा
नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को एक परामर्श जारी कर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही बच्चा चोर की अफवाहों से उत्तेजित होकर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की जा रही हत्याओं को रोकने के लिए उपाय करने को कहा गया है।
इस परामर्श में राज्यों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों से इस तरह की अफवाहों का ‘जल्द पता लगाने के लिए नजर रखने व इससे निपटने के लिए प्रभावी उपाय शुरू करने का’ आग्रह किया गया है।
परामर्श में कहा गया है, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को जिला प्रशासन को संवेदनशील इलाकों की पहचान करने व जागरूकता व विश्वास पैदा के लिए सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश देने को कहा गया है।
इसमें यह भी कहा गया है कि बच्चों को अगवा करने की शिकायतों की उचित तरीके से जांच की जानी चाहिए जिससे प्रभावित लोगों में विश्वास पैदा हो।
भीड़ द्वारा हमला किए जाने की घटनाएं ज्यादातर बच्चा उठाने की अफवाहों से हो रही हैं, जिन्हें व्हाट्सएप के जरिए भेजा जा रहा है।
महाराष्ट्र के धुले जिले में बच्चा उठाने के संदेह में पांच लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
इसी तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं बहुत से राज्यों में हुईं, जिसमें असम, कर्नाटक, त्रिपुरा व पश्चिम बंगाल भी शामिल हैं। इन घटनाओं में सोशल मीडिया की अफवाहों के कारण बच्चा उठाने या चोरी करने के संदेह में लोगों द्वारा हत्याएं की गईं।
भारत सरकर ने मंगलवार को व्हाट्सएप से गलत संदेश फैलाने के खतरे को खत्म करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा। सरकार ने व्हाट्सएप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उसके मंच का इस्तेमाल दुर्भाग्यपूर्ण गतिविधियों के लिए नहीं हो।