अब गोवा बनेगा दिल्लीवासियों का ‘वैकेशन होम’
पणजी, 5 जुलाई (आईएएनएस)| दूसरा घर यानी ‘वैकेशन होम’ का चलन भारत में नया नहीं है। सप्ताहांत बिताने के लिए दिल्ली के लोग अपना दूसरा घर ग्रेटर नोएडा, भिवाड़ी और नैनीताल तथा फवाली में बनाते आए हैं।
यह सभी क्षेत्र विगत पांच वर्षो में दिल्लीवासियों के बीच लोकप्रिय हुए हैं। इसी क्रम में अब गोवा का नाम भी जुड़ गया है। गोवा में घर खरीदना अब दिल्लीवासियों के लिए दूर की कौड़ी नहीं रही। इस चलन को ध्यान में रखते हुए पूर्वांकरा ने हाल ही में किफायती शाखा प्रोविडेन्ट के अंतर्गत गोवा में ‘अडोरा डे गोवा’ को लॉन्च किया, जो एकीकृत रिसोर्ट डिस्ट्रिक्ट है। मध्य गोवा के डेबोलिम के पास स्थित 32 एकड़ भूमि से समुद्र का रमणीय दृश्य दिखाई देता है, यह उत्तरी गोवा के जीवंत तटों और दक्षिण गोवा के प्रशांत तटों से समान दूरी पर स्थित है।
पूर्वांकरा लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी आनंद नारायणन ने कहा, प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए हमने इच्छुक घर खरीदारों के लिए अनूठी क्वासी बुक बिल्डिंग विधि पेश की है, जिसमें मूल्य की खोज ‘मांग-आपूर्ति’ के मापन पर होती है।
हालिया स्वतंत्र रिपोर्ट्स और सर्वे के अनुसार, गोवा में रियल एस्टेट का तेजी से विकास हुआ है। गोवा समुद्रतट पर स्थित विश्व के सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गंतव्यों में से एक है। गोवा देशभर के लोगों के लिए घर खरीदने का प्रमुख गंतव्य बन गया है। दिल्ली और गोवा के बीच फ्लाइट कनेक्टिविटी बेहतर होने से गोवा आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है।
आनंद नारायणन ने कहा, गोवा के स्थानीय घर खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कंपनी के पास दोहरी रणनीति है और भारत के अन्य भागों में रहने वालों के लिये यह ‘वैकेशन होम’ होगा, जो गोवा को पसंद करते हैं। अन्य डेवलपर्स के विपरीत प्रोविडेन्ट हाऊसिंग लिमिटेड (पूर्वांकरा लिमिटेड की 100 प्रतिशत अनुषंगी कंपनी) का मानना है कि उसके घर गोवा के स्थानीय घर खरीदारों को आकर्षित करने के लिए बने हैं। ये घर फैन्सी हैं और इनका मूल्य उचित है।
उन्होंने कहा, हमें देश के विभिन्न भागों से 1000 से अधिक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट्स (ईओआई) प्राप्त हुए। कुल बिडर्स में दिल्ली का योगदान 30-40 प्रतिशत था, जो कि मुंबई और बैंगलोर से भी अधिक बिका। हालांकि कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर है। इस तरह कह सकते हैं कि अब गोवा दिल्लीवासियों का ‘वैकेशन होम’ बनेगा।