IANS

केजरीवाल ने उपराज्यपाल से बैठक की मांग की

नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की मांग की, ताकि सरकार सर्वोच्च अदालत के फैसले को लागू करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सुचारु ढंग से कामकाज कर सके।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, सर्वोच्च अदालत के आदेश और दिल्ली के विकास के संदर्भ में समर्थन और सहयोग के लिए आज मैंने उपराज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है।

केजरीवाल का ट्वीट सेवा विभाग द्वारा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आदेश मानने से इनकार कर दिए जाने के बाद आया है। सिसोदिया ने यह आदेश यह सोचकर दिया था कि अधिकारियों की तैनाती और तबादले का अधिकार अब आप सरकार के पास है।

केजरीवाल ने शीर्ष अदालत के बुधवार को आए फैसले के बावजूद उपराज्यपाल और केंद्र सरकार की दिल्ली सरकार के साथ काम करने की कथित अनिच्छा की आलोचना की।

उन्होंने कहा, हम सर्वोच्च अदालत के आदेश का स्वागत करते हैं। अदालत ने स्पष्ट कर दिया है कि उपराज्यपाल या केंद्र सरकार का नियंत्रण भूमि, कानून व्यवस्था और पुलिस पर होगा, लेकिन बाकी अन्य विभागों पर दिल्ली सरकार का नियंत्रण होगा। सर्वोच्च अदालत का आदेश लागू किया जाना चाहिए।

इससे पहले, सिसोदिया ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्र सरकार से सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का पालन करने और काम में व्यवधान न डालकर दिल्ली सरकार के साथ सहयोग करने का आग्रह किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close