खेल पर आधारित टीवी शो बनने चाहिए : मानव गोहिल
मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)| बॉलीवुड में खेल पर आधारित फिल्में काफी सफल हुई है।
‘कहानी घर-घर की’ और ‘कुसुम’ जैसे शो से छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता मानव गोहिल का मानना है कि टीवी को भी यह राह अपनानी चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या छोटे पर्दे पर भी खेल से जुड़े कार्यक्रम बनाए जाने चाहिए, मानव ने आईएएनएस से कहा, हां, जरूर बनाए जाने चाहिए और ऐसे कार्यक्रम बनाने के लिए यह समय सबसे अनुकूल है।
उन्होंने आश्चर्य जताया कि ऐसे शो क्यों नहीं बनाए जाते हैं।
मानव ने कहा, पिछले पांच से छह सालों में हमने खेल पर आधारित कई फिल्में देखी हैं। मुझे आश्चर्य है कि टीवी ऐसा क्यों नहीं कर रहा। मैं सच में चाहता हूं कि वे ऐसा करें।
उन्होंने कहा, मैं खुद भी एक किरदार निभाना चाहूंगा क्योंकि मैं फिट हूं। मैं फुटबाल खेलता हूं, मैं एक खिलाड़ी हूं।
मानव फीफा विश्व कप का भी लुत्फ उठा रहे हैं।