जापान के फुटबाल कोच पद से इस्तीफा देंगे निशिनो
टोक्यो, 5 जुलाई (आईएएनएस)| जापान फुटबाल एसोसिएशन (जेएफए) का कहना है कि राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच अकिरा निशिनो इस महीने के आखिर में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। जेएफए के अध्यक्ष कोजो टाशिमा ने राष्ट्रीय टीम के रूस में जारी फीफा विश्व कप में हिस्सा लेकर स्वदेश लौटने के बाद गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा,हमने निशिनो से अपने काम पर बने रहने के लिए नहीं कहा है लेकिन हमें उम्मीद है कि अन्य तरह से वह जापान फुटबाल के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, निशिनो संवाददाता सम्मेलन के दौरान मौजूद थे। उन्होंने अपनी टीम को धन्यवाद दिया।
कोच ने कहा कि टीम 2022 में कतर में होने वाले विश्व कप में क्वालिफाई करेगी और आठ साल में एक बार विश्व कप में क्वालिफाई करने के द्वंद्व को तोड़ेगी।
निशिनो के मार्गदर्शन में टीम ने इस बार रूस में जारी फीफा विश्व कप के अंतिम-16 में प्रवेश किया था। लेकिन टीम को बेल्जियम से 2-3 से हारकर बाहर होना पड़ा।