IANS
ब्राजील पुलिस ने ‘फिलिप्स’ के मुख्यालय पर छापेमारी की
ब्रासीलिया, 5 जुलाई (आईएएनएस)| ब्राजील पुलिस ने साओ पाउलो में डच मल्टीनेशनल कंपनी ‘फिलिप्स’ के मुख्यालय में छापेमारी की और रियो डी जनेरियो की स्वास्थ्य प्रणाली में संदिग्ध तौर पर सेंध लगाने के लिए दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया। कंपनी के जिन दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी में लैटिन अमेरिका के सीईओ डोरियो स्पेरानजिनी जूनियर भी हैं।
डोरियो की ब्राजील में फिलिप्स मेडिकल सिस्टम्स के प्रमुख रहते हुए संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों के लिए जांच चल रही है।
गौरतलब है कि रियो डी जनेरियो में मेडिकल उपकरणों और अस्पताल से संबंधित सामग्रियों की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया को प्रभावित करने और अवैध तरीके से कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए एक कार्टेल बनाया गया था।
अभियोजकों का कहना है कि इस कार्टेल में 33 कंपनियां शामिल थीं।