IANS
विश्व विरासत की बैठक में 19 नए स्थल धरोहर सूची में शामिल
मनामा, 5 जुलाई (आईएएनएस)| विश्व विरासत समिति की 42वीं बैठक बुधवार को बहरीन की राजधानी मनामा में समाप्त हो गई। इस बैठक में 19 नए स्थलों को विश्व धरोहर सूची में जगह दी गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह बैठक 24 जून को शुरू हुई थी और इसमें 13 सांस्कृतिक स्थलों, तीन प्राकृतिक स्थलों और तीन मिले-जुले स्थलों को धरोहर सूची में जगह दी घई।
इन स्थलों में जर्मनी का नॉमबर्ग कैथ्रेडल, केन्या का थिमलिच ओहिंगा पुरातात्विक स्थल, ओमान का प्राचीर शहर कलहाट, चीन का पहाड़ फानजिंगशान और फ्रांस का चेन डेस पुएस भी शामिल हैं।
विश्व धरोहर सूची में अब 167 देशों के 1,092 स्थल शामिल हैं।
समिति की अगली बैठक अजरबैजान की राजधानी बाकू में होगी।