गुगल क्लाउड की सीओओ डीयाने ब्रायंट ने कंपनी छोड़ी
सैन फ्रांसिस्को, 4 जुलाई (आईएएनएस)| गुगल क्लाउड की शीर्ष स्तर की कार्यकारी डीयाने ब्रायंट ने कंपनी छोड़ दी है। उन्होंने यहां जुड़ने से पहले 32 वर्ष तक इंटेल कंपनी में अपनी सेवाएं दी थी। फार्च्यून में मंगलवार को छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रायंट ने मुख्य संचालक अधिकारी (सीओओ) के तौर पर नवंबर 2017 में गुगल क्लाउड कंप्युटिंग यूनिट का कार्यभार संभाला था।
गुगल के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, हम इसकी पुष्टि करते हैं कि डियाना ब्रायंट अब गुगल के साथ काम नहीं करेंगी। गुगल के साथ रहने के दौरान हम उनके योगदान की प्रशंसा करते हैं और हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकानाएं देते हैं।
बा्रयंट ने जब इंटेल कंपनी से इस्तीफा दिया था, उन्हें वहां ‘सेपेरेशन पेमेंट’ के तहत 45 लाख डॉलर दिए गए थे।
ब्रायंट ने ब्रायन क्रजानिच के इंटेल के सीईओ रहते हुए कंपनी से इस्तीफा दिया था। क्रजानिच ने जून में कपंनी से इस्तीफा दे दिया था।
उद्योग जगत के सूत्रों के अनुसार, इंटेल क्रजानिच का स्थान पर उम्मीदवार की तलाश कर रही है और यह संभव है कि ब्रायंट पर विचार किया जा रहा है।