खेल महाकुम्भ-2018 में चमकेंगे ग्रामीण क्षेत्रों के युवा खिलाड़ी
न्याय पंचायत, विकास खंड, जनपद स्तर पर कलैंडर के अनुसार होंगी चयन प्रतियोगिता
उत्तराखंड के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडेय ने मंगलवार को युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ‘खेल महाकुम्भ-2018’ के सफल आयोजन के लिए बैठक की। बैठक में शिक्षा, खेल व युवा कल्याण विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता के लिए आयोजित बैठक में खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने खेलों के लिए बेहत्तर वातावरण बनाने और इसमें दूरस्थ क्षेत्रों के युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए निर्देश दिए हैं।
उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता की निर्धारित तारीखों से पहले प्रदेश स्तर पर खिलाड़ियों का चयन कार्य समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडिया व युवा कल्याण विभाग से प्रभावी समन्वय कर खिलाड़ियों का चयन एवं पंजीकरण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
” न्याय पंचायत, विकास खंड, जनपद स्तर पर चयन प्रतियोगिता निर्धारित कलैंडर के अनुसार पूरी की जाएं और इन प्रतियोगिताओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार भी किया जाए।” खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडेय ने आगे कहा।